The Indian women's cricket team will play a historic one-off Test against England in Bristol from Wednesday (June 16) as part of a multi-format series that will also feature three ODIs and as many T20 Internationals. The Test will be played at the Bristol County Ground. While the Indian women's team will take part in a Test for the first time since 2014, England last played a red-ball game during the 2019 Ashes.
Team India की महिला टीम लगभग सात सालों बाद टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. Mithali Raj की अगुवाई में भारतीय टीम सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेलने वाली है. आखिरी बार Indian Women ने साल 2014 में South Africa के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद से सिर्फ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ही टेस्ट मैच खेल सकी. Indian Women के लिए ये मैच ऐतिहासिक होने वाला है. और टीम का एलान भी हो चुका है. साथ ही Team India इस मैदान पर जोरदार तैयारियां भी कर रही है. ये मैच इसलिए भी स्पेशल होने वाला है. क्योंकि कई महिला खिलाड़ी इस मैच में डेब्यू करेंगी. 18 खिलाड़ियों की इस महिला टीम में सिर्फ आठ ही खिलाड़ी ऐसी हैं. जिनको टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है.
#MithaliRaj #JhulanGoswami #ENGvsIND